श्री गंगानगरPublished: Oct 22, 2023 02:42:30 am
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली क्षेत्र में उदमपुर-जम्मू के बीच मार्ग पर हुए हादसे में श्रीगंगानगर जिले के चार युवक अकाल मौत का शिकार हो गए। गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि ट्रक के ओवरब्रिज से सैकड़ों फीट नीचे गिरने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
ओवरब्रिज से सैकड़ों फीट नीचे गिरा ट्रक,चार युवकों की मौत,ओवरब्रिज से सैकड़ों फीट नीचे गिरा ट्रक,चार युवकों की मौत,ओवरब्रिज से सैकड़ों फीट नीचे गिरा ट्रक,चार युवकों की मौत
–जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली क्षेत्र में हादसा
सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली क्षेत्र में उदमपुर-जम्मू के बीच मार्ग पर हुए हादसे में श्रीगंगानगर जिले के चार युवक अकाल मौत का शिकार हो गए। गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि ट्रक के ओवरब्रिज से सैकड़ों फीट नीचे गिरने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चार युवकों में से दो युवक सादुलशहर शहरी क्षेत्र, एक सादुलशहर तहसील के गांव व एक श्रीगंगानगर तहसील के गांव का निवासी है। हादसा इतना दर्दनाक था कि चारों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। मृतकों में से एक युवक पेशे से चालक था व दूसरा खलासी था। इनके साथ गए दो युवक चालक के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जिन्हें चालक अपने साथ घुमाने लेकर गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गगनदीप (18) पुत्र जूड़ीराम, निवासी वार्ड नं. 18 सादुलशहर व बाजीगर समाज का युवक (खलासी), निवासी श्रीगंगानगर तहसील का गांव, दोनों श्रीगंगानगर की एक निजी ट्रांसपोर्ट पर नौकरी करते थे। उक्त दोनों श्रीनगर में एक कारोबारी से सेब लेने गए थे, वहीं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अपने दो रिश्तेदार अंकुश (17) पुत्र रिंकू, निवासी वार्ड नं. 14 सादुलशहर व करन (17) पौत्र जंगीर सिंह मजोका, निवासी नूरपुरा ढाणी (सादुलशहर) को घुमाने के लिए चालक अपने साथ ले गया था। सेबों से ट्रक को लादकर वापिस लौटते समय जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली क्षेत्र में उदमपुर-जम्मू के बीच मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया। इससे ट्रक सैकड़ों फीट नीचे गिर गया व चकनाचूर हो गया। झज्जर कोटली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने चकनाचूर हुए ट्रक में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाल कर वहां के जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जब तक उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को जीएमसी के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया, जहां से उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए। उनके दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी, जिससे परिजन सूचना मिलते ही वहां के लिए रवाना हो गए। वहां मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है। मृतकों का रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। पार्षद अमर सिंह गढ़ाई ने बताया कि गगनदीप इस वर्ष पहली बार सेब लेने के लिए ट्रक लेकर गया था। यह गत वर्ष दो-तीन बार अपने ताऊ के साथ सेब के ट्रक का खलासी बनकर गया था। गगनदीप की शादी दो माह पूर्व हुई थी।
Truck falls hundreds of feet from overbridge, four youths die | ओवरब्रिज से सैकड़ों फीट नीचे गिरा ट्रक,चार युवकों की मौत – New Update
Credit : Rajasthan Patrika